Get App

Human Washing Machine: मार्केट में आ गई इंसानों को नहलाने वाली वॉशिंग मशीन, 15 मिनट में शरीर को कर देगी साफ

Human Washing Machine: चीन के ह्यूमनॉइड रोबोट ने इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद अब इंटरनेट पर जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में दिखाया गया “नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूमन वॉशिंग मशीन” चर्चाओं में है। टेक कंपनी Science ने इस खास मशीन को बनाया है। यह एक कैप्सूल जैसी मशीन है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 5:55 PM
Human Washing Machine: मार्केट में आ गई इंसानों को नहलाने वाली वॉशिंग मशीन, 15 मिनट में शरीर को कर देगी साफ
Human Washing Machine: मार्केट में आ गई इंसानों को नहलाने वाली वॉशिंग मशीन, 15 मिनट में शरीर को कर देगी साफ

Human Washing Machine: चीन के ह्यूमनॉइड रोबोट ने इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद अब इंटरनेट पर जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में दिखाया गया “नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूमन वॉशिंग मशीन” चर्चाओं में है। टेक कंपनी Science ने इस खास मशीन को बनाया है। यह एक कैप्सूल जैसी मशीन है, जिसमें यूजर्स को अंदर लेटने, ढक्कन बंद करने और रिलैक्सिंग म्यूजिक के साथ-साथ पूरे शरीर की सफाई का आनंद लेने की सुविधा देती है। फिलहाल यह मशीन अब जापानी बाजार में उपलब्ध है।

"भविष्य की ह्यूमन वॉशर" नाम की यह मशीन छह महीने लंबे एक्सपो के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही, जो 27 मिलियन से अधिक आए लोगों को आकर्षित करने के बाद अक्टूबर में समाप्त हुई। कंपनी की प्रवक्ता सचिको माएकुरा ने कहा कि यह मशीन सिर्फ शरीर की सफाई नहीं करती, बल्कि “आत्मा को भी तरोताजा” करती है। मशीन में लगे खास सेंसर यूज़र की धड़कन और अन्य महत्वपूर्ण संकेतों को पूरी प्रक्रिया के दौरान मॉनिटर करते हैं। "

ओसाका के एक होटल ने इसकी पहली यूनिट पहले ही खरीद ली है, जो मेहमानों को यह अनोखा एक्सपीरियंस प्रदान करने की योजना बना रहा है। जापान टाइम्स के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर यामादा डेन्की ने भी अपने स्टोर्स में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए मिराई ह्यूमन वॉशिंग मशीन खरीदी है। रिपोर्ट के अनुसार, यामादा होल्डिंग्स ने घोषणा की है कि 25 दिसंबर से इसका एक डेमो मॉडल रखा जाएगा, जहां लोग इसे देख सकेंगे और एक खास अनुभव ज़ोन में इसे आज़मा भी सकेंगे।

इसकी अनोखी तकनीक और जटिल डिजाइन के कारण, Science की योजना केवल लगभग 50 यूनिट्स बनाने की है, स्थानीय मीडिया के अनुसार इसकी कीमत लगभग 60 मिलियन येन (3.47 करोड़ रुपये) है। Science के अध्यक्ष यासुआकी आओयामा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम चाहते हैं कि जो लोग एक्सपो में नहीं आ सके, वे भी इस तकनीक का अनुभव कर सकें।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें