Human Washing Machine: चीन के ह्यूमनॉइड रोबोट ने इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद अब इंटरनेट पर जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में दिखाया गया “नेक्स्ट जेनरेशन ह्यूमन वॉशिंग मशीन” चर्चाओं में है। टेक कंपनी Science ने इस खास मशीन को बनाया है। यह एक कैप्सूल जैसी मशीन है, जिसमें यूजर्स को अंदर लेटने, ढक्कन बंद करने और रिलैक्सिंग म्यूजिक के साथ-साथ पूरे शरीर की सफाई का आनंद लेने की सुविधा देती है। फिलहाल यह मशीन अब जापानी बाजार में उपलब्ध है।
