Get App

Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बैक पैनल पर जड़े हैं हीरें, जानें कितनी है कीमत?

Motorola Edge 70: Motorola ने पैनटोन और स्वारोवस्की के साथ मिलकर अपने स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और भी खास बना दिया है। कंपनी ने Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें पैनटोन के 2026 के “कलर ऑफ द ईयर” क्लाउड डांसर को नए फिनिश के रूप में शामिल किया गया है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 4:00 PM
Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बैक पैनल पर जड़े हैं हीरें, जानें कितनी है कीमत?
Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च, बैक पैनल पर जड़े हैं हीरें, जानें कितनी है कीमत?

Motorola Edge 70: Motorola ने पैनटोन और स्वारोवस्की के साथ मिलकर अपने स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को और भी खास बना दिया है। कंपनी ने Motorola Edge 70 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें पैनटोन के 2026 के “कलर ऑफ द ईयर” क्लाउड डांसर को नए फिनिश के रूप में शामिल किया गया है। इस फोन के बैक पैनल पर स्वारोवस्की क्रिस्टल भी जड़े गए हैं, जो इसे प्रीमियम लुक देते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि कोर हार्डवेयर में कोई बदवाल नहीं किया गय है, यानी यह एडिशन सिर्फ डिजाइन और लुक में खास है।

Motorola Edge 70 Cloud Dancer Special Edition: डिजाइन

Motorola ने Edge 70 का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है, जिसमें पैनटोन का 2026 का “कलर ऑफ द ईयर” शामिल है, जिसे क्लाउड डांसर कहा जा रहा है। क्लाउड डांसर Pantone 11-4201 के रूप में जाना जाता है और इसे सॉफ्ट व्हाइट टोन बताया गया है। यह लॉन्च पैनटोन के साथ मोटोरोला की लंबे समय से चल रही पार्टनरशिप को आगे बढ़ाता है।

Motorola ने फोन को नया लुक देने के लिए स्वारोवस्की के साथ भी काम किया। जिस वजह से इसके बैक पैनल में स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे हैं, जिससे ये वर्जन मोटोरोला के डिजाइन-फोकस्ड ब्रिलियंट कलेक्शन का हिस्सा बन गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें