SIR अपडेट 2025: भारत निर्वाचन आयोग ने 2025 की वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) शुरू कर दिया है। यह हर साल होने वाली प्रक्रिया है, जिसका मकसद है कि हर योग्य नागरिक की वोटर जानकारी सही हो, अपडेटेड हो और सरकारी रिकॉर्ड में ठीक तरह से दर्ज हो। इस स्पेशल रिवीजन के जरिए लोग यह चेक कर सकते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट 2025 में है या नहीं, अपनी जानकारी में कोई गलती हो तो उसे ठीक करा सकते हैं और अपना डिजिटल वोटर कार्ड (e-EPIC) भी डाउनलोड कर सकते हैं।
