Get App

क्या है Ghost Tapping? स्कैमर कैसे उठाते हैं टैप-टू-पे कार्ड का फायदा, जानें

Ghost Tapping: जैसे-जैसे कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पॉपुलर हो रहे हैं, स्कैम करने वाले भी नए तरीके खोज रहे हैं। इन नए तरीकों में से एक है Ghost Tapping, जो खासतौर पर Tap-to-Pay डेबिट और क्रेडिट कार्ड को निशाना बनाता है। अगर आप अपने कार्ड का इस्तेमाल आसान पेमेंट के लिए करते हैं, तो इस स्कैम के बारे में जरूर जानें।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 05, 2026 पर 9:13 AM
क्या है Ghost Tapping? स्कैमर कैसे उठाते हैं टैप-टू-पे कार्ड का फायदा, जानें
क्या है Ghost Tapping? स्कैमर कैसे उठाते हैं टैप-टू-पे कार्ड का फायदा, जानें

Ghost Tapping: जैसे-जैसे कॉन्टैक्टलेस पेमेंट पॉपुलर हो रहे हैं, स्कैम करने वाले भी नए तरीके खोज रहे हैं। इन नए तरीकों में से एक है Ghost Tapping, जो खासतौर पर Tap-to-Pay डेबिट और क्रेडिट कार्ड को निशाना बनाता है। अगर आप अपने कार्ड का इस्तेमाल जल्दी और आसान भुगतान के लिए करते हैं, तो इस स्कैम के बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।

Ghost Tapping क्या है?

Ghost Tapping एक तरह का Tap to Pay स्कैम है, जिसमें फ्रॉड करने वाले वायरलेस पेमेंट टर्मिनल या किसी मॉडिफाइड डिवाइस का इस्तेमाल करके आपकी सहमति के बिना आपके कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसा अक्सर मॉल, एयरपोर्ट या पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर होता है, जहां स्कैमर चुपके से आपके वॉलेट या पर्स के पास पहुंचकर लेन-देन शुरू कर सकते हैं।

पारंपरिक स्किमिंग के विपरीत, Ghost Tapping में आपके कार्ड को छूने की जरूरत नहीं होती। इसके बजाय, स्कैमर नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, वही टेक्नोलॉजी जिससे Tap-to-Pay संभव होता है। अगर आपका कार्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए चालू है और ठीक से सुरक्षित नहीं है, तो आप अनजाने में किसी ऐसी चीज के लिए भुगतान कर सकते हैं, जिसे आपने कभी खरीदा ही नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें