Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: चीन की दो टेक कंपनी Redmi और Realme ने कल (6 जनवरी 2026) अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। Redmi ने Note 15 5G और Realme ने 16 Pro 5G पेश किए। एक कंपनी वैल्यू और बैलेंस पर फोकस करती है, जबकि दूसरी प्रीमियम फीचर्स पर जोर देती है। अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आपके बजट के हिसाब से इन दोनों में कौन सा फोन बेहतर है, तो आइए इन दोनों को कंपेयर करते हैं और जानते हैं कौन सा फोन बजट फ्रेंडली है।
