Get App

Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और कीमत में कौन है बेहतर? जानें

Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: चीन की दो टेक कंपनी Redmi और Realme ने कल अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। Redmi ने Note 15 5G और Realme ने 16 Pro 5G पेश किए। एक कंपनी वैल्यू और बैलेंस पर फोकस करती है, जबकि दूसरी प्रीमियम फीचर्स पर जोर देती है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 07, 2026 पर 4:56 PM
Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और कीमत में कौन है बेहतर? जानें
Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: डिजाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और कीमत में कौन है बेहतर?

Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: चीन की दो टेक कंपनी Redmi और Realme ने कल (6 जनवरी 2026) अपने-अपने स्मार्टफोन लॉन्च किए। Redmi ने Note 15 5G और Realme ने 16 Pro 5G पेश किए। एक कंपनी वैल्यू और बैलेंस पर फोकस करती है, जबकि दूसरी प्रीमियम फीचर्स पर जोर देती है। अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि आपके बजट के हिसाब से इन दोनों में कौन सा फोन बेहतर है, तो आइए इन दोनों को कंपेयर करते हैं और जानते हैं कौन सा फोन बजट फ्रेंडली है।

Redmi Note 15 vs Realme 16 Pro: डिजाइन और डिस्प्ले

दोनों फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन इनके डिज़ाइन और डिस्प्ले एक्सपीरियंस थोड़े अलग हैं। Redmi Note 15 5G में 6.77 इंच का AMOLED पैनल है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,200 निट तक की पीक ब्राइटनेस है।

Realme 16 Pro 5G इस मामले में एक कदम आगे है। इसका 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले 144Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 6,500 nits तक जाती है। HDR सपोर्ट के साथ, Realme दोनों में से ज्यादा आकर्षक फोन लगता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें