Get App

Google Gemini 3 Deep Think: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Deep Think, जानें कितना पावरफुल है और कौन कर पाएगा इस्तेमाल?

Google Gemini 3 Deep Think: Google ने आधिकारिक तौर पर Gemini ऐप में Gemini 3 Deep Think लॉन्च कर दिया है। इससे Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स को अब तक का सबसे एडवांस “रीजनिंग मोड” मोड मिल जाएगा। गुरुवार को बताया गया कि, यह नया फीचर जटिल समस्याओं को हल करने लिए बेहतर है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 2:05 PM
Google Gemini 3 Deep Think: Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Deep Think, जानें कितना पावरफुल है और कौन कर पाएगा इस्तेमाल?
Google ने लॉन्च किया Gemini 3 Deep Think, जानें कितना पावरफुल है और कौन कर पाएगा इस्तेमाल?

Google Gemini 3 Deep Think: Google ने आधिकारिक तौर पर Gemini ऐप में Gemini 3 Deep Think लॉन्च कर दिया है। इससे Google AI Ultra सब्सक्राइबर्स को अब तक का सबसे एडवांस “रीजनिंग मोड” मोड मिल जाएगा। गुरुवार को बताया गया कि, यह नया फीचर जटिल समस्याओं को हल करने की क्षमता को काफी बढ़ाता है। खासकर उन लोगों के लिए जो Math, Science और logic से जुड़े काम करते हैं।

Gemini 3 Deep Think कितना पावरफुल है

Google का कहना है कि Deep Think मोड पिछले वर्जन की तुलना में एक बड़ा अपग्रेड प्रदान करता है, जिससे सिस्टम कई तर्कों और सोच की लाइनें प्रोसेस कर सकता है। इससे यह ऐसे कठिन सवाल भी हल कर सकता है, जिन्हें आमतौर पर सबसे मजबूत AI मॉडल भी ठीक से नहीं कर पाते।

कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि Gemini 3 Deep Think कुछ सबसे कठिन टेस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करता है। गूगल ब्लॉग पोस्ट में आगे कहा गया है कि बिना किसी टूल के Humanity’s Last Exam में इसने 41.0% और कोड चलाकर ARC-AGI-2 में 45.1% स्कोर हासिल किया, जो AI सिस्टम के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड माना जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें