Get App

Android 16 QPR2 update: Google Pixel यूजर्स के लिए Android 16 QPR2 अपडेट जारी, मिलेंगे नए फीचर्स

Android 16 QPR2 update: दिसंबर 2025 सिक्योरिटी पैच के साथ, गूगल ने कई पिक्सल डिवाइसों के लिए स्टेबल Android 16 QPR2 अपडेट जारी कर दिया है। इसमें Pixel 6, 6 Pro, 6a, 7, 7 Pro, 7a, Pixel Tablet, Pixel Fold, 8, 8 Pro, 8a, 9, 9 Pro, 9 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 11:32 AM
Android 16 QPR2 update: Google Pixel यूजर्स के लिए Android 16 QPR2 अपडेट जारी, मिलेंगे नए फीचर्स
Google Pixel यूजर्स के लिए Android 16 QPR2 अपडेट जारी, मिलेंगे नए फीचर्स

Android 16 QPR2 update: दिसंबर 2025 सिक्योरिटी पैच के साथ, गूगल ने कई पिक्सल डिवाइसों के लिए स्टेबल Android 16 QPR2 अपडेट जारी कर दिया है। इसमें Pixel 6, 6 Pro, 6a, 7, 7 Pro, 7a, Pixel Tablet, Pixel Fold, 8, 8 Pro, 8a, 9, 9 Pro, 9 Pro XL, 9 Pro Fold, Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल हैं।

2024 के अंत में, गूगल ने कहा था कि अब Android के SDK अपडेट ज्यादा बार जारी किए जाएंगे, ताकि ऐप्स और डिवाइसों में तेजी से नए फीचर्स आ सकें और यूजर्स और डेवलपर्स को ज्यादा स्थिर और बेहतर अनुभव मिले। Android 16 का मुख्य अपडेट जून में जारी किया गया था (इसे एक क्वार्टर पहले लॉन्च किया गया), और आज आया 16 QPR2 अपडेट इसका छोटा अपडेट माना जाता है।

Google का कहना है कि वह "साल में एक बार ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करने की जगह ज्यादा बार Android अपडेट जारी करेगा। कंपनी के मुताबिक, Android अपडेट कैसे काम करते है, इसके लिए नया तरीका है। अब यूजर्स को नए फीचर्स तभी मिल पाएंएंगे, जब वे तैयार होंगे।

Android 16 QPR2 लॉकस्क्रीन विजेट के साथ शुरू होता है जिसे आप नई फीड के लिए बाईं ओर स्वाइप करके एक्सेस कर सकते हैं। (एक छोटा सा बदलाव भी है, जहां दो-लाइन वाली घड़ी को टैप करने से यह मोटी हो जाती है और हैप्टिक फीडबैक लौटाती है।) इसे ऑन करने के लिए, सेटिंग्स > डिस्प्ले और टच > लॉक स्क्रीन > लॉक स्क्रीन पर विजेट पर जाएं। प्राइवेसी को लेकर गूगल ने बताया कि लॉकस्क्रीन विजेट्स बिना फोन अनलॉक किए भी दिखाई देंगे, लेकिन किसी ऐप को खोलने के लिए फोन अनलॉक करना जरूरी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें