Get App

Netflix-Warner Bros. Deal: टूटा सौदा तो नेटफ्लिक्स को देने होंगे $5.8 अरब, वार्नर ब्रदर्स के लिए $2.8 अरब रिवर्स ब्रेकअप फीस

Netflix का यह मल्टीबिलियन-डॉलर का वादा शो करता है कि इस खरीद को लेकर लड़ाई कितनी तेज हो गई थी। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को हैरी पॉटर, द मैट्रिक्स, DC Universe जैसे नगीने दिए हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 1:39 PM
Netflix-Warner Bros. Deal: टूटा सौदा तो नेटफ्लिक्स को देने होंगे $5.8 अरब, वार्नर ब्रदर्स के लिए $2.8 अरब रिवर्स ब्रेकअप फीस
यह ब्रेकअप फीस डील की इक्विटी वैल्यू का 8% है।

नेटफ्लिक्स इंक, वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी इंक के टीवी, फिल्म स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग डिवीजन को खरीद रही है। यह डील 72 अरब डॉलर में होगी। इस डील में ब्रेकअप फीस 5.8 अरब डॉलर रखी गई है। अगर डील नेटफ्लिक्स की ओर से तोड़ी जाती है या इसे रेगुलेटरी अप्रूवल नहीं मिल पाता है तो इस अमाउंट को नेटफ्लिक्स को टारगेट यानि कि सेलर को देना होगा। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, यह ब्रेकअप फीस डील की इक्विटी वैल्यू का 8% है। ब्रेकअप फीस के रूप में इतना मोटा अमाउंट तय होने का मतलब है कि नेटफ्लिक्स के अधिकारी इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि वे डील को रुकने नहीं देंगे।

नेटफ्लिक्स का यह मल्टीबिलियन-डॉलर का वादा यह भी शो करता है कि वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के टीवी, फिल्म स्टूडियोज और स्ट्रीमिंग डिवीजन की खरीद को लेकर लड़ाई कितनी तेज हो गई थी। इसे खरीदने की रेस में पैरामाउंट स्काईडांस कॉर्प. भी शामिल थी। इस हफ्ते की शुरुआत में पैरामाउंट स्काईडांस ने अपने ऑफर में प्रस्तावित ब्रेकअप फीस को दोगुना से भी ज्यादा करके 5 अरब डॉलर कर दिया था।

रिवर्स ब्रेकअप फीस के तौर पर 2.8 अरब डॉलर का अमाउंट

सौदे के तहत वार्नर ब्रदर्स को के लिए रिवर्स ब्रेकअप फीस के तौर पर 2.8 अरब डॉलर का अमाउंट तय हुआ है। अगर कंपनी के शेयरहोल्डर डील के खिलाफ वोट करते हैं तो वार्नर ब्रदर्स को यह अमाउंट नेटफ्लिक्स को पे करना होगा। वहीं अगर वार्नर ब्रदर्स किसी और के ऑफर को स्वीकार करती है, तो नए खरीदार को यह जुर्माना देना होगा। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के फिल्म स्टूडियो ने सिनेमा जगत को हैरी पॉटर, द डार्क नाइट ट्रायोलॉजी, द मैट्रिक्स, द लॉर्ड ऑफ रिंग्स और DC Universe जैसे नगीने दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें