Samsung-Instamart Partnership: दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के साथ 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलिवर करने के लिए साझेदारी की घोषणा की है। इस करार के तहत मेट्रो शहरों में इंस्टामार्ट के ग्राहक रोजाना की जरूरी चीजों के साथ सैमसंग गैलेक्सी के स्मार्टफोन टैबलेट, वियरेबल्स और एक्सेसरीज ऑर्डर कर सकेंगे। इंस्टामार्ट 10 मिनट में इनकी डोरस्टेप डिलीवरी कराएगा। बता दें, इंस्टामार्ट पहले से ही एप्पल, सैमसंग, वनप्लस और रेडमी के स्मार्टफोन की कुछ जगहों पर क्विक डिलीवरी सेवा दे रहा है। ये एसस के लैपटॉप और एक्सेसरीज, जैसे कीबोर्ड, चार्जर और माउस भी डिलीवर करता है।
