Get App

IndiGo Crisis: मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में हाहाकार! सैंकड़ों उड़ानें रद्द, लगातार पांचवे दिन भी एयरपोर्ट्स पर यात्री बेहाल

IndiGo Flight Cancellations: यात्रियों को सबसे बड़ा सवाल यह है कि सामान्य उड़ानें कब से शुरू होंगी। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री और एयरलाइन के CEO ने अलग-अलग समयसीमा दी है। इंडिगो के CEO ने शुक्रवार को कहा कि घरेलू परिचालन 10 से 15 दिसंबर के बीच सामान्य होने की उम्मीद है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 12:57 PM
IndiGo Crisis: मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में हाहाकार! सैंकड़ों उड़ानें रद्द, लगातार पांचवे दिन भी एयरपोर्ट्स पर यात्री बेहाल
कई एयरपोर्ट्स पर यात्री भावुक, परेशान और हताश नजर आए

IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में गड़बड़ी शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी है। देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर सैंकड़ों घरेलू उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। कई एयरपोर्ट्स पर यात्री भावुक, परेशान और हताश नजर आए। विमानन प्राधिकरणों ने स्थिति पर 'करीबी नजर' बनाए रखने की बात कही है, लेकिन लगातार बिगड़ते शेड्यूल के कारण फिलहाल तत्काल सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।

प्रमुख शहरों में सबसे ज्यादा असर

इंडिगो के संकट ने देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों पर ऑपरेशन को बुरी तरह प्रभावित किया है। लगभग 400 से अधिक विमानों के बेड़े के साथ सामान्य रूप से प्रतिदिन लगभग 2,300 उड़ानें संचालित करने वाली यह एयरलाइन, गंभीर क्रू की कमी और प्लानिंग में चूक के कारण संघर्ष कर रही है।

मुंबई: सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 109 फ्लाइटें (51 आगमन, 58 प्रस्थान) रद्द हुईं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें