IndiGo Crisis: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के फ्लाइट ऑपरेशन में गड़बड़ी शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी है। देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर सैंकड़ों घरेलू उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है। कई एयरपोर्ट्स पर यात्री भावुक, परेशान और हताश नजर आए। विमानन प्राधिकरणों ने स्थिति पर 'करीबी नजर' बनाए रखने की बात कही है, लेकिन लगातार बिगड़ते शेड्यूल के कारण फिलहाल तत्काल सुधार के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।
