Tamannaah Bhatia: हम भारतीयों के लिए दोपहर के खाने का मतलब है कुछ ऐसा खाना जो सेहतमंद, आरामदायक और जाना-पहचाना हो। इसमें रोटी, एक कटोरा सब्जी, थोड़े से चावल भी शामिल हों। लेकिन तमन्ना भाटिया के फिटनेस ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसे न सिर्फ मिथ कहा है, बल्कि सेहतमंद लगने वाली इस प्लेट को कम बैलेंस्ड भी करार दिया है। सिद्धार्थ तमन्ना के अलावा कंगना रनौत के भी फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं।
