Get App

Nifty Outlook: चौथे दिन भी गिरा निफ्टी, अब 4 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी चौथे दिन भी गिरा, लेकिन आखिरी घंटे की रिकवरी से 20-DEMA बच गया। रुपये का रिकॉर्ड लो, कमजोर PMI और ग्लोबल अनिश्चितता बाजार पर दबाव बनाए हुए हैं। जानिए 4 दिसंबर को निफ्टी किन सपोर्ट-रेजिस्टेंस लेवल पर चलेगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 7:50 PM
Nifty Outlook: चौथे दिन भी गिरा निफ्टी, अब 4 दिसंबर को कैसी रहेगी चाल? जानिए एक्सपर्ट से
असित सी. मेहता के हृषिकेश येदवे के मुताबिक, बड़ा रेजिस्टेंस 26,325 पर है।

Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने बुधवार को लगातार चौथे सेशन में गिरावट दर्ज की। इंडेक्स गैप-डाउन खुला और पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि, आखिरी घंटे में 100 से ज्यादा अंकों की तेज रिकवरी हुई, जिससे Nifty इंट्राडे के निचले स्तर से काफी ऊपर आकर बंद हुआ। इंडेक्स ने 25,920 के 20-DMA को मजबूती से बचाए रखा और 46 अंक फिसलकर 25,986 पर बंद हुआ।

अब गुरुवार 4 दिसंबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि बुधवार को बाजार में क्या खास हुआ।

IT और प्राइवेट बैंक ने संभाला

बाजार दिनभर कमजोरी में रहा, लेकिन प्राइवेट बैंक और IT शेयरों ने गिरावट को सीमित रखा। Nifty में Wipro, Hindalco और TCS टॉप गेनर रहे। वहीं, Max Healthcare, Tata Consumer और Adani Enterprises में बिकवाली देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें