Nifty Outlook: निफ्टी 50 ने बुधवार को लगातार चौथे सेशन में गिरावट दर्ज की। इंडेक्स गैप-डाउन खुला और पूरे दिन बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि, आखिरी घंटे में 100 से ज्यादा अंकों की तेज रिकवरी हुई, जिससे Nifty इंट्राडे के निचले स्तर से काफी ऊपर आकर बंद हुआ। इंडेक्स ने 25,920 के 20-DMA को मजबूती से बचाए रखा और 46 अंक फिसलकर 25,986 पर बंद हुआ।
