Property Fraud: बेंगलुरु में किराए पर घर ढूंढना पहले ही मुश्किल था, लेकिन अब यह काम और खतरनाक हो चुका है। एक नया ऑनलाइन रेंटल स्कैम सामने आया है, जिसमें लोगों को लग्जरी 2BHK सिर्फ 15,000 रुपये में देने का झांसा दिया जा रहा है। दिखने में यह ऑफर जितना अच्छा लगता है, असलियत उतनी ही डरावनी है। इसमें सिर्फ पैसे ही नहीं, आपकी पर्सनल आईडी का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
