New Labour Code: नई लेबर कोड 2025 से कर्मचारियों की सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव होने लगा है। सरकार के नए नियम के बाद अब हर कर्मचारी की बेसिक सैलरी को उसके कुल CTC का 50% रखना जरूरी हो गया है। जैसे ही बेसिक सैलरी बढ़ेगी, PF और ग्रेच्युटी जैसी कटौतियां भी बढ़ेंगी। इसका सीधा असर यह है कि कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी पहले से कम हो जाएगी, जबकि लंबे समय में मिलने वाले फायदे बढ़ जाएंगे।
