Get App

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4% लुढ़के, ₹51 के नीचे आया भाव, टेक्निकल एक्सपर्ट ने दी है ये सलाह

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज गुरुवार 4 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत तक टूट गए और NSE पर यह 50.60 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। दिन भर में कंपनी के कुल 6.22 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को कोई नई जानकारी नहीं भेजी गई है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:44 PM
सुजलॉन एनर्जी के शेयर 4% लुढ़के, ₹51 के नीचे आया भाव, टेक्निकल एक्सपर्ट ने दी है ये सलाह
Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी की दूसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे

Suzlon Energy Shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज गुरुवार 4 दिसंबर को तेज गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर करीब 4 प्रतिशत तक टूट गए और NSE पर यह 50.60 रुपये के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गए। दिन भर में कंपनी के कुल 6.22 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को कोई नई जानकारी नहीं भेजी गई है। हालांकि, सुजलॉन ने कुछ समय पहले बताया था कि उसकी टीम 4 और 5 दिसंबर को एनालिस्ट मीट में भाग लेगी।

टेक्निकल एक्सपर्ट ने क्या दी सलाह?

बीते 2 दिसंबर को CNBC-आवाज पर एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए, टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट आशीष बहेती ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के F&O सेगमेंट में शामिल होने के बाद इसमें शॉर्ट सेलिंग की संभावनाएं बढ़ गई हैं, जिससे स्टॉक में नई शॉर्ट पोजीशन बनी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि F&O स्टॉक होने का मतलब है कि शेयर में आक्रामक तरीके से शॉर्टिंग जारी रह सकती है।

बहेती ने निवेशकों को इस शेयर में 51 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी थी। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि निवेशकों को किसी भी अच्छी तेजी पर इस शेयर से बाहर निकलने के बारे में सोचना चाहिए। उनके अनुसार शेयर का मौजूदा टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी का संकेत नहीं देता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें