Get App

Market outlook : 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद, जानिए 5 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Market today : सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। रुपया आज 21 पैसा मजबूत होकर 89.98 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है

Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:43 PM
Market outlook : 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद, जानिए 5 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Share Market : SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि 25,900-25,870 का लेवल निफ्ट दे महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में काम करेगा। वहीं, ऊपर की तरफ, इंडेक्स को 26,140–26,160 ज़ोन में एक बड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

Stock markets : सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। 4 दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त पर बंद हुए हैंमिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई हैनिफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ हैआज IT शेयरों में खरीदारी रहीरियल्टी, FMCG और ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुएकंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और एनर्जी शेयरों पर दबाव रहासेंसेक्स 159 प्वाइंट चढ़कर 85,265 पर बंद हुआवहीं, निफ्टी 48 प्वाइंट चढ़कर 26,034 पर बंद हुआबैंक निफ्टी 60 प्वाइंट गिरकर 59,289 पर बंद हुआ।मिडकैप 16 प्वाइंट गिरकर 60,300 पर बंद हुआ

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में खरीदारी रहीनिफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में खरीदारी रहीबैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है रुपया आज 21 पैसा मजबूत होकर 89.98 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ हैरुपए में रिकॉर्ड निचले स्तर से शानदार रिकवरी रही, यह रिकॉर्ड निचले स्तर से 44 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ है

5 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी की रिकवरी की कोशिश 26,000 के पास रुक गई लगती है। 26,111 की ओर बढ़ने या 26,200 से ऊपर जाने से पहले कंसोलिडेशन का एक फेज़ देखने को मिल सकता हैहालांकि, 25935 से नीचे गिरने से गिरावट फिर से शुरू हो सकती है

SBI सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि 25,900-25,870 का लेवल निफ्ट दे महत्वपूर्ण सपोर्ट के रूप में काम करेगा। वहीं, ऊपर की तरफ, इंडेक्स को 26,140–26,160 ज़ोन में एक बड़े रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इनमें से किसी भी लेवल से आगे एक बड़ा बदलाव एक मज़बूत ट्रेंडिंग मूव को ट्रिगर कर सकता है, जो मार्केट के अगले फेज़ के लिए टोन सेट करेगा।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे को उम्मीद है कि 26,100–26,150 ज़ोन अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा, जबकि सपोर्ट 25,900–25,950 पर है। डे ने कहा कि 26,000 से नीचे गिरने पर 25,950–25,900 की ओर तेज़ी से करेक्शन हो सकता है, क्योंकि ऑवर्ली चार्ट सेटअप कमज़ोर दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें