डीमर्जर के बाद जीरो भाव के साथ कल सभी इंडेक्स में होगी क्वालिटी वॉल्स की एंट्री, जानिए कंपनी क्यों है खास

डीमर्जर के बाद जीरो भाव के साथ यह स्टॉक सभी इंडेक्स में शामिल होगा। क्वालिटी वॉल्स HUL की आइसक्रीम कारोबार करने वाली कंपनी है। डीमर्जर के लिए HUL का शेयर एडजस्ट होगा। प्राइस डिस्कवरी के लिए HUL के लिए खास स्पेशल प्री-ओपन सेशन रखा गया है

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
क्वालिटी वॉल्स का मार्केट कैप 12000-15000 करोड़ रुपए है। HUL के शेयर में इसका हिस्सा 50-60 रुपए संभव है। HUL का वर्तमान भाव 2460 रुपए प्रति शेयर है

HUL से डीमर्जर के बाद क्वालिटी वॉल्स इंडिया के शेयर की कल सभी इंडेक्स में एंट्री होगीप्राइस डिस्कवरी के लिए खास स्पेशल प्री-ओपन सेशन रखा गया हैक्वालिटी वॉल्स के वैल्युएशन की तस्वीर कैसी होगी, इस पर खास रिसर्च करने वाली सीएनबीसी-आवाज़ की कंचन नौटियाल ने कहा कि डीमर्जर के बाद जीरो भाव के साथ यह स्टॉक सभी इंडेक्स में शामिल होगाक्वालिटी वॉल्स HUL की आइसक्रीम कारोबार करने वाली कंपनी है। डीमर्जर के लिए HUL का शेयर एडजस्ट होगा। प्राइस डिस्कवरी के लिए HUL के लिए खास स्पेशल प्री-ओपन सेशन रखा गया है

क्वालिटी वॉल्स का क्वालिटी चेक

HUL के कुल टर्नओवर में क्वालिटी वॉल्स का 3 फीसदी योगदान है। HUL की रेवेन्यू 62,175 रुपए है। वहीं, क्वालिटी वॉल्स की रेवेन्यू 2000 करोड़ रुपए है। HUL का EBIT मार्जिन 24 फीसदी है। वहीं, क्वालिटी वॉल्स का EBIT मार्जिन 5–9 फीसदी हैH1FY26 में HUL के वॉल्यूम में 4 फीसदी और क्वालिटी वॉल्स के वॉल्यूम में 6.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है

क्वालिटी वॉल्स: वैल्युएशन का गणित

क्वालिटी वॉल्स का मार्केट कैप 12000-15000 करोड़ रुपए है। HUL के शेयर में इसका हिस्सा 50-60 रुपए संभव है। HUL का वर्तमान भाव 2460 रुपए प्रति शेयर है।


भारत का आइसक्रीम कारोबार

भारत के आइसक्रीम कारोबार पर नजर डालें तो अभी यह 2.6 अरब डॉलर का है। 2030 में ये बाजार 4.4 अरब डॉलर का हो सकता है। भारत के आइसक्रीम कारोबार में 2031 तक सालाना 15 फीसद की ग्रोथ संभव हैइसको GST कट और इ्ंफ्रा से बूस्ट संभव है

HUL पर नुवामा

HUL पर नुवामा का बुलिश नजरिया हैब्रोकरेज ने स्टॉक को 3,195 रुपए के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी हैब्रोकरे का कहना हैक्वालिटी वॉल्स कमाई की कॉल्स साबित हो सकता हैडीमर्जर के बाद इसके मार्जिन में 50–60 bps बढ़ोतरी संभव हैQ4 में रिकवरी की संभावना के चलते रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर है। शेयर FY27E EPS के 45x पर ट्रेड कर रहा है

Capital market stocks : बाजार की नजर आज कैपिटल मार्केट शेयरों पर, BSE ने भरी उड़ान, MCX को SEBI से लगा झटका

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।