Debt consolidation: आजकल घर खरीदने से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक, कई तरह के लोन घरों में आम हो गए हैं। नतीजा यह है कि लाखों परिवार हर महीने कई EMI संभाल रहे हैं। इसी बढ़ते बोझ के बीच डेट कंसोलिडेशन एक समझदारी भरा तरीका बन गया है। इसमें सभी मौजूदा लोन को एक नए, कम ब्याज दर वाले लोन में बदलकर कैश फ्लो आसान किया जाता है।
