Get App

कई EMI के बोझ से परेशान? डेट कंसोलिडेशन से हल हो सकती है आपकी परेशानी, जानिए कैसे

Debt consolidation: कई EMI का बोझ उठाने वालों के लिए डेट कंसोलिडेशन एक उपयोगी विकल्प है। यह सभी लोन को एक कम ब्याज वाले सिक्योर्ड लोन में बदलता है। इससे EMI घटती है, बजट हल्का होता है और फाइनेंस पर कंट्रोल बढ़ता है। जानिए डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:58 PM
कई EMI के बोझ से परेशान? डेट कंसोलिडेशन से हल हो सकती है आपकी परेशानी, जानिए कैसे
डेट कंसोलिडेशन आपकी फाइनेंशियल लाइफ को आसान बनाता है।

Debt consolidation: आजकल घर खरीदने से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक, कई तरह के लोन घरों में आम हो गए हैं। नतीजा यह है कि लाखों परिवार हर महीने कई EMI संभाल रहे हैं। इसी बढ़ते बोझ के बीच डेट कंसोलिडेशन एक समझदारी भरा तरीका बन गया है। इसमें सभी मौजूदा लोन को एक नए, कम ब्याज दर वाले लोन में बदलकर कैश फ्लो आसान किया जाता है।

SIB Power CONSOL क्या है

South Indian Bank ने इसी जरूरत को देखते हुए SIB Power CONSOL लॉन्च किया है। यह एक ऐसा लोन प्रोडक्ट है जो ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन जैसी देनदारियों को एक ही लोन में कंसोलिडेट करने की सुविधा देता है। इसमें ब्याज दर कम होती है और EMI एक ही भुगतान में बदल जाती है।

कैसे करता है मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें