Asian stocks : कल वॉल स्ट्रीट पर कमजोर सेशन के बाद आज शुरुआती ट्रेडिंग में एशियाई शेयर बाजार भी कमजोर दिख रहे हैं। टेक स्टॉक्स और बॉन्ड पर दबाव देखने को मिल रहा है। अब सभी का फेकस आज शुक्रवार को जारी होने वाले US के महंगाई आंकड़ों पर है। MSCI इंक. का रीजनल शेयरों का इंडेक्स 0.6 फीसदी तक गिर गया है। इसमें पिछले सेशन में ज़बरदस्त तेज़ी के बाद जापानी इंडेक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। रीजनल बेंचमार्क में टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। पिछले सेशन में S&P 500 इंडेक्स के 0.1 फीसदी चढ़ने के बाद US फ्यूचर्स में थोड़ा ही बदलाव देखने को मिला है। गुरुवार को 10-ईयर ट्रेजरी पर यील्ड तीन बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.1 फीसदी पर आ गया। डॉलर में उतार-चढ़ाव रहा और बिटकॉइन 93,000 डॉलर से नीचे गिर गया।
