Get App

Asian Market : एशियाई बाजारों में लगातार तीन दिनों की बढ़त थमी, जापान में सबसे ज़्यादा गिरावट

Asian Market : MSCI इंक. का रीजनल शेयरों का इंडेक्स 0.6 फीसदी तक गिर गया है। इसमें पिछले सेशन में ज़बरदस्त तेज़ी के बाद जापानी इंडेक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट देखने को मिल रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:11 AM
Asian Market : एशियाई बाजारों में लगातार तीन दिनों की बढ़त थमी, जापान में सबसे ज़्यादा गिरावट
गिफ्ट निफ्टी 2 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,187 के आसपास दिख रहा है। वहीं, निक्केई में 1.22, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी और हैंगसेंग में 0.33 फीसदी की कमजोरी दिख रही है

Asian stocks : कल वॉल स्ट्रीट पर कमजोर सेशन के बाद आज शुरुआती ट्रेडिंग में एशियाई शेयर बाजार भी कमजोर दिख रहे हैं। टेक स्टॉक्स और बॉन्ड पर दबाव देखने को मिल रहा है। अब सभी का फेकस आज शुक्रवार को जारी होने वाले US के महंगाई आंकड़ों पर है। MSCI इंक. का रीजनल शेयरों का इंडेक्स 0.6 फीसदी तक गिर गया है। इसमें पिछले सेशन में ज़बरदस्त तेज़ी के बाद जापानी इंडेक्स में सबसे ज़्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। रीजनल बेंचमार्क में टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे ज्यादा कमजोरी दिख रही है। पिछले सेशन में S&P 500 इंडेक्स के 0.1 फीसदी चढ़ने के बाद US फ्यूचर्स में थोड़ा ही बदलाव देखने को मिला है। गुरुवार को 10-ईयर ट्रेजरी पर यील्ड तीन बेसिस प्वाइंट बढ़कर 4.1 फीसदी पर आ गया। डॉलर में उतार-चढ़ाव रहा और बिटकॉइन 93,000 डॉलर से नीचे गिर गया।

फेडरल रिज़र्व के अधिकारियों को शुक्रवार को इन्फ्लेशन और पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स पर अपडेटेड डेटा मिलेंगे। सितंबर की इनकम और खर्च की रिपोर्ट (जो सरकारी शटडाउन की वजह से लेट हो गई थी) भी जारी होने वाली है।

भले ही पिछले दो हफ़्तों में S&P 500 इंडेक्स में उछाल आया है और यह अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई से सिर्फ 0.5% दूर है, मार्केट में हो रहे बदलाव यह दिखाते हैं कि रिस्क सेंटीमेंट अभी भी कमज़ोर बना हुआ है। S&P 500 की यह बढ़त कुछ हद तक टेक वैल्यूएशन को लेकर कम हो रही चिंताओं और ट्रेडर्स के इस भरोसे को दिखाती है कि फेडरल रिज़र्व अगले हफ़्ते साल की अपनी आखिरी मीटिंग में इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करेगा।

एशियाई इंडेक्सों पर एक नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें