Stock market news : निफ्टी ने 4 दिसंबर को चार दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और पिछले दिन के हाई से ऊपर 0.2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह 20-डे EMA और बोलिंगर बैंड्स की मिडलाइन (दोनों 25,970 पर) से ऊपर भी बना रहा। इसके अलावा, इंडेक्स ने पिछले दिन के लो को भी बचाया और 26,000 का लेवल फिर से हासिल कर लिया। इसलिए, जब तक इंडेक्स 25,900 को सपोर्ट के तौर पर बचाए रखता है, आने वाले सेशन में कंसोलिडेशन के बीच 26,100–26,300 की ओर ऊपर की चाल संभव है। हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक,इस लेवल से नीचे की गिरावट 25,840 का रास्ता खोल सकती है,जो एक अहम सपोर्ट लेवल है।
