हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर आइसक्रीम बिजनेस के डीमर्जर के बाद शुक्रवार, 5 दिसंबर को एडजस्ट हुए। स्टॉक की ट्रेडिंग BSE पर ₹2424 और NSE पर ₹2422 के एडजस्टेड प्राइस पर शुरू हुई। इसके बाद शेयर BSE पर ₹2289 और NSE पर ₹2286.70 के लो तक गया। ये लो शेयर के पिछले क्लोजिंग प्राइस से 7 प्रतिशत कम है। शेयर की एडजस्टेड कीमत का पता लगाने के लिए NSE और BSE पर एक स्पेशल प्री-ओपनिंग सेशन हुआ। बाद में शेयर BSE पर 3.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2339 रुपये पर सेटल हुआ। NSE पर शेयर 2341 रुपये पर बंद हुआ।
