Get App

Block Deal: आईटीसी होटल्स के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील; ₹3,856 करोड़ में बिकी 9% हिस्सेदारी, शेयर लुढ़के

ITC Hotels shares: आईटीसी होटल्स के शेयरों में आज 5 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के तहत कंपनी के 18.75 करोड़ शेयर खरीदे-बेचे गए, जो कंपनी की करीब 9% हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों का लेनदेन 205.65 रुपये के औसत भाव पर हुआ और इस डील की कुल वैल्यू करीब 3,856 करोड़ रुपये रही

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 11:25 AM
Block Deal: आईटीसी होटल्स के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील; ₹3,856 करोड़ में बिकी 9% हिस्सेदारी, शेयर लुढ़के
ITC Hotels shares: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT), आईटीसी होटल्स की दूसरी सबसे बड़ा शेयरधारक है

ITC Hotels shares: आईटीसी होटल्स के शेयरों में आज 5 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के तहत कंपनी के 18.75 करोड़ शेयर खरीदे-बेचे गए, जो कंपनी की करीब 9% हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों का लेनदेन 205.65 रुपये के औसत भाव पर हुआ और इस डील की कुल वैल्यू करीब 3,856 करोड़ रुपये रही। इस ब्लॉक डील आईटीसी होटल्स के शेयरों पर दबाव देखा गया और यह अपनी शुरुआती बढ़त खोकर सपाट कारोबार करते हुए दिखाई दिए।

सूत्रों के मुताबिक, इस डील के जरिए ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है। इससे पहले, रॉयटर्स ने रिपोर्ट किया था कि BAT अपने कर्ज घटाने और गैर-रणनीतिक संपत्तियों से बाहर निकलने की योजना के तहत आईटीसी होटल्स में अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। रिपोर्ट में बताया गया था कि कंपनी लगभग 77.6 करोड़ डॉलर मूल्य की हिस्सेदारी बेच सकती है।

LSEG के आंकड़ों के मुताबिक, BAT, आईटीसी होटल्स की दूसरी सबसे बड़ा शेयरधारक है। BAT को यह हिस्सेदारी आईटीसी लिमिटेड में निवेश के चलते मिली थी, जिसके स्पिन-ऑफ के बाद होटल बिजनेस अलग कंपनी के रूप में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ।

BAT के सीईओ तदेयू मारोको ने कहा कि आईटीसी होटल्स में उनकी सीधी हिस्सेदारी आईटीसी के डिमर्जर के चलते बनी थी। उन्होंने कहा कि यह हिस्सेदारी कंपनी के लिए रणनीतिक नहीं है और इसकी बिक्री से मिलने वाली राशि 2026 के लिए तय किए गए लेवरेज लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें