ITC Hotels shares: आईटीसी होटल्स के शेयरों में आज 5 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील के तहत कंपनी के 18.75 करोड़ शेयर खरीदे-बेचे गए, जो कंपनी की करीब 9% हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों का लेनदेन 205.65 रुपये के औसत भाव पर हुआ और इस डील की कुल वैल्यू करीब 3,856 करोड़ रुपये रही। इस ब्लॉक डील आईटीसी होटल्स के शेयरों पर दबाव देखा गया और यह अपनी शुरुआती बढ़त खोकर सपाट कारोबार करते हुए दिखाई दिए।
