Get App

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-टोबैको क्षेत्र में काफी टैक्स की चोरी है, 40% जीएसटी भी कम है

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझे डिफेंस के लिए पैसे का इंतजाम करना पड़ता है। रेवेन्यू जुटाना और देश का ख्याल रखना हर सरकार का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सेस से जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल सिर्फ दो उद्देश्यों-लोगों के स्वास्थ्य और देश की सुरक्षा के लिए होगा

Rakesh Ranjanअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 7:16 PM
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा-टोबैको क्षेत्र में काफी टैक्स की चोरी है, 40% जीएसटी भी कम है
अभी पान मसाला पर प्रभावी टैक्स 88 फीसदी है।

लोकसभा में 5 दिसंबर को हेल्थ सिक्योरिटी से नेशनल सिक्योरिटी सेस बिल, 2025 पारित हो गया। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि नई लेवी सिर्फ तंबाकू और पान मसाला जैसे डिमेरिट गुड्स पर लगाई गई है। उन्होंने डिफेंस पर सरकार के निरंतर खर्च को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि पैसे का इस्तेमाल डिफेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे जरूरी क्षेत्रों के लिए किया जा सकता है।

सेस के पैसे का इस्तेमाल सिर्फ दो मकसद के लिए होगा

वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा, "मुझे डिफेंस के लिए पैसे का इंतजाम करना पड़ता है। रेवेन्यू जुटाना और देश का ख्याल रखना हर सरकार का कर्तव्य है।" उन्होंने कहा कि सेस से जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल सिर्फ दो उद्देश्यों-लोगों के स्वास्थ्य और देश की सुरक्षा के लिए होगा। सेना की तैयारियों को मजबूत करने में काफी समय लगा है। इसके लिए डिफेंस सेक्टर को लगातार फंड उपलब्ध कराना जरूरी है।

ससंद के पास टैक्स लगाने का पूरा अधिकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें