Get App

Divya Khossla: 'बॉलीवुड 'मगरमच्छों' से भरी जगह है...', दिव्या खोसला ने कहा- मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा...

Divya Khossla: दिव्या खोसला ने हाल में एक खास बातचीत की है। उन्होंने अपने करियर, अभिनय और बॉलीवुड से जुड़ी कई चीजों पर अपनी राय बेबाकी से रखी।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:01 PM
Divya Khossla: 'बॉलीवुड 'मगरमच्छों' से भरी जगह है...', दिव्या खोसला ने कहा- मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा...
दिव्या खोसला ने कहा- मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा नहीं बेचूंगी।

Divya Khossla: दिव्या खोसला ने लेटेस्ट सेशन में अपने अभिनय के सफ़र, बॉलीवुड के बारे में अपने विचारों और कई अन्य चीजों पर यूज़र्स के सवालों के जवाब दिए। दिव्या ने यूज़र्स के सवालों के जवाब देते हुए प्लेटफ़ॉर्म पर वीडियो के ज़रिए भी जवाब दिए हैं।

एक यूजर ने पूछा, "बॉलीवुड में हमेशा एक खास तरह दिखने का दबाव और ऐसी ही कई चीज़ों के बीच आप अपना मानसिक स्वास्थ्य कैसे बनाए रखती हैं? आप मुझे हमेशा बहुत पॉजिटिव और बच्चों जैसी मासूम लगती हैं।" जवाब में दिव्या ने कहा, "मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां चारों तरफ मगरमच्छ हैं और मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं उनमें से अपना रास्ता निकाल रही हूं।

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सबसे ज़रूरी चीज़ है अपने आप के प्रति सच्चे रहना। मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी। होता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है। इससे भी ज़रूरी बात यह है कि जब आप ऊपर पहुंचते हैं तो आपके पास अपने कर्मों का एक अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए।

एक और ने पूछा, "आपको किस फिल्म में काम करना सबसे ज़्यादा पसंद आया?" उन्होंने जवाब दिया, "सवी। ब्रिटेन में लगभग माइनस 10 डिग्री तापमान में 42 दिनों तक लगातार की गई सबसे शानदार शूटिंग। लेकिन प्रोडक्शन इतना व्यवस्थित था कि इसने मेरे लिए एक मानक स्थापित कर दिया कि मैं अपनी बाकी सभी फिल्मों के साथ सवी के सेट के अनुभव की तुलना करूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें