Get App

₹560 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म, Prostarm Info में दिखी तेज उठा-पटक

Prostarm Info Share Price: यूपीएस सिस्टम्स, इंवर्टर सिस्टम्स, सोलर हाइब्रिड इंवर्टर सिस्टम्स, लीथियम-आयन बैट्री पैक्स और वोल्टेज स्टेबलाइजर्स बनाने वाली प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के करीब ₹560 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म हुआ तो शेयरों में काफी तेज हलचल दिखी। जानिए इसके कितने शेयरों की ट्रेडिंग अब हो रही है और इसके शेयरों का सफर अब तक कैसा रहा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 12:36 PM
₹560 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म, Prostarm Info में दिखी तेज उठा-पटक

Prostarm Info Share Price: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के शेयरों की करीब छह महीने पहले एंट्री हुई थी। अब आज इसके करीब ₹560 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म हुआ तो शेयरों में काफी तेज हलचल दिखी। शुरुआती कारोबार में यह 2% से अधिक टूट गया। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के रुझान पर इसमें शानदार रिकवरी हुई और इंट्रा-डे के निचले स्तर से करीब 9% रिकवर हो गया। फिलहाल बीएसई पर यह 2.89% की बढ़त के साथ ₹186.70 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.42% गिरकर ₹177.05 तक आ गया था जिससे यह 8.90% रिकवर होकर ₹192.80 तक पहुंच गया।

Prostarm Info के कितने शेयरों का लॉक-इन हुआ खत्म?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के छह महीने का लॉक-इन पीरियड गुरुवार को खत्म हो गया और अब ये ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3.11 करोड़ शेयर यानी कंपनी की 53% आउटस्टैंडिंग इक्विटी अब ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गई है। गुरुवार के क्लोजिंग प्राइस के हिसाब से इन शेयरों की वैल्यू करीब ₹560 करोड़ है। यहां ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स के शेयरों का लॉक-इन खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि इनकी बिक्री ही होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि अब ये ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं यानी कि शेयरहोल्डर चाहें तो मुनाफा बुक कर सकते हैं।

अब तक कैसा रहा है शेयरों का सफर?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें