Prostarm Info Share Price: पावर सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी प्रोस्टार्म इंफो सिस्टम्स के शेयरों की करीब छह महीने पहले एंट्री हुई थी। अब आज इसके करीब ₹560 करोड़ के शेयरों का लॉक-इन खत्म हुआ तो शेयरों में काफी तेज हलचल दिखी। शुरुआती कारोबार में यह 2% से अधिक टूट गया। हालांकि निचले स्तर पर खरीदारी के रुझान पर इसमें शानदार रिकवरी हुई और इंट्रा-डे के निचले स्तर से करीब 9% रिकवर हो गया। फिलहाल बीएसई पर यह 2.89% की बढ़त के साथ ₹186.70 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.42% गिरकर ₹177.05 तक आ गया था जिससे यह 8.90% रिकवर होकर ₹192.80 तक पहुंच गया।
