Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 5 दिसंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 531 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी लगभग 169 अंक उछलकर 26200 के पार चला गया। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 447.05 अंकों या 0.52% की बढ़त के साथ 85712.37 पर सेटल हुआ। निफ्टी 152.70 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 26,186.45 पर बंद हुआ। RBI के ब्याज दर घटाने के फैसले से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली और मार्केट शुरुआती गिरावट से उबरकर हरे निशान में लौट गया।
