Get App

Share Market Rise: शेयर बाजार इन 5 कारणों से झूमा, सेंसेक्स 447 अंक उछला, निफ्टी 26200 के करीब

Share Market Rise: इससे पहले विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के चलते बाजार लाल निशान में खुला था। RBI के ब्याज दर घटाने के फैसले से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 4:06 PM
Share Market Rise: शेयर बाजार इन 5 कारणों से झूमा, सेंसेक्स 447 अंक उछला, निफ्टी 26200 के करीब
Share Market Rise: RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में शुक्रवार 5 दिसंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 531 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी लगभग 169 अंक उछलकर 26200 के पार चला गया। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 447.05 अंकों या 0.52% की बढ़त के साथ 85712.37 पर सेटल हुआ। निफ्टी 152.70 अंक या 0.59% की बढ़त के साथ 26,186.45 पर बंद हुआ। RBI के ब्याज दर घटाने के फैसले से निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत मिली और मार्केट शुरुआती गिरावट से उबरकर हरे निशान में लौट गया।

इससे पहले विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों के चलते बाजार लाल निशान में खुला था। सबसे अधिक तेजी आईटी, रियल्टी, बैकिंग और मेटल शेयरों में देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे 5 बड़े कारण रहे-

1. RBI ने घटाया रेपो रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें