Jio IPO : सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की लिस्टिंग के लिए इनीशियल ड्रॉफ्ट प्रॉस्पेक्टस पर काम शुरू कर दिया है। JIO का आईपीओ भारत का अब तक की सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। सूत्रों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कंपनी बैंकों से अनौपचारिक तरीके से बात कर रही है ताकि एक प्रॉस्पेक्टस तैयार किया जा सके, जिसे वे जल्द से जल्द रेगुलेटर के पास फाइल करने पर काम कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारत में IPO पर नए नियम लागू होने के बाद आईपीओ के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस की फाइलिंग और बैंकर्स की औपचारिक नियुक्ति होगी। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने 5 ट्रिलियन रुपये ( 55 अरब डॉलर) से ज़्यादा पोस्ट-इश्यू मार्केट कैपिटलाइज़ेशन वाली कंपनियों के लिए IPO में मिनिमम डाइल्यूशन को घटाकर 2.5% करने की मंज़ूरी दे दी है, लेकिन यह बदलाव अभी तक लागू नहीं हुआ है।
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर के आसपास
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक निवेश बैंकर जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का वैल्यूएशन 170 अरब डॉलर के आसपास कर रहे हैं, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वायरलेस कैरियर के लिए रिकॉर्ड तोड़ IPO ऑफर हो सकता है। इतना बड़ा वैल्यूएशन, रिलायंस जियो को मार्केट कैप के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी दो या तीन कंपनियों में शामिल कर देगा और वह अपनी प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड से आगे निकल जाएगी। बता दें कि भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू लगभग 12.7 लाख करोड़ रुपये (143 अरब डॉलर) है।
सूत्रों ने यह भी कहा कि आईपीओ पर बातचीत चल रही है और डिटेल्स बदल भी सकती हैं। रिलायंस के प्रतिनिधि ने इस खबर पर कोई टिप्पणी नहीं की है। रिलायंस को चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त में कहा था कि जियो की लिस्टिंग 2026 के पहले छह महीनों में हो सकती है। भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड का था, जिसने पिछले साल $3.3 बिलियन जुटाए थे।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।