Get App

RBI MPC: रुपये में गिरावट के बीच ब्याज दर में कटौती होगी या नहीं, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

RBI MPC: RBI की पॉलिसी से इस बार ब्याज दरों पर साफ संकेत की उम्मीद नहीं है। रुपये की गिरावट, मजबूत ग्रोथ और नरम महंगाई बाजार को उलझा रहे हैं। एक्सपर्ट्स रेट कट पर बंटे हैं, जबकि लिक्विडिटी सपोर्ट पर RBI से दिशा मिलने की उम्मीद है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 7:30 AM
RBI MPC: रुपये में गिरावट के बीच ब्याज दर में कटौती होगी या नहीं, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट
एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया कि RBI 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है।

RBI MPC: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) से इस बार ब्याज दरों पर साफ संकेत मिलने की उम्मीद नहीं है। दूसरी तिमाही की मजबूत आर्थिक ग्रोथ ने इस सवाल को गहरा कर दिया है कि क्या रेट कट की अभी जरूरत है। वहीं, महंगाई फिलहाल इतनी नरम है कि ब्याज दरों में कमी की गुंजाइश भी बनी हुई है। रुपये की लगातार गिरावट ने इस अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है।

क्या कहता है CNBC-TV18 का पोल?

मार्केट सेंटिमेंट हल्का-सा रेट कट की ओर झुका हुआ दिख रहा है। CNBC-TV18 के पोल में 60% एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया कि RBI 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। बाकी 40% का मानना है कि MPC इस बार भी दरों को जस का तस रखेगा।

अगर कट हुआ, तो कितनी देर चलेगा ईजिंग साइकल?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें