RBI MPC: RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) से इस बार ब्याज दरों पर साफ संकेत मिलने की उम्मीद नहीं है। दूसरी तिमाही की मजबूत आर्थिक ग्रोथ ने इस सवाल को गहरा कर दिया है कि क्या रेट कट की अभी जरूरत है। वहीं, महंगाई फिलहाल इतनी नरम है कि ब्याज दरों में कमी की गुंजाइश भी बनी हुई है। रुपये की लगातार गिरावट ने इस अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है।
