Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। एशिया MIXED नजर आ रहे है। US INDICES कल RANGE BOUND कारोबार के साथ फ्लैट रहे। अमेरिकी बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बीच मिले जुले बंद हुए। बाजार को PCE महंगाई दर के आंकड़ों का इंतजार है। आज अमेरिका के PCE महंगाई दर के आंकड़े आएंगे। कल रिकॉर्ड ऊंचाई पर रसेल 2000 इंडेक्स बंद हुआ। फिर Bitcoin का भाव $93000 के नीचे फिसला। बाजार में 87% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है । फेड 10 दिसंबर को ब्याज दरों पर फैसला लेगा ।
