Get App

Commodity call : गोल्ड में दिखी रिकवरी, एक्सपर्ट से जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई

Commodity call : आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता के अनुसार, MCX गोल्ड में हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। ट्रेडर FOMC पॉलिसी में संभावित ढील से पहले अपनी पोजीशन को फिर से एडजस्ट कर रहे हैं। हालांकि कमजोर रुपये और सेंट्रल बैंक की लगातार खरीदारी से इसे सपोर्ट भी मिल रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 8:56 AM
Commodity call : गोल्ड में दिखी रिकवरी, एक्सपर्ट से जानिए कमोडिटी में आज कहां होगी कमाई
Gold Price today : आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता के अनुसार, MCX गोल्ड में हल्की प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है। ट्रेडर FOMC पॉलिसी में संभावित ढील से पहले अपनी पोजीशन को फिर से एडजस्ट कर रहे हैं

Gold price : 5 दिसंबर को सुबह 6:36 बजे IST के अनुसार, स्पॉट गोल्ड की कीमत 4,201 डॉलर प्रति औंस पर नजर आ रही थी। ये कल के निचले स्तर 4,180 डॉलर से 0.50 फीसदी की रिकवरी दिखाती है। भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स गुरुवार को 1,30,000 रुपये पर बंद हुआ था। ये पिछली क्लोजिंग से 0.06 फीसदी कम है। इस बीच, भारतीय समय के अनुसार सुबह 3:30 बजे रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.837 पर नजर आ रहा था।

फेड रेट में बदलाव की संभावनाओं को ट्रैक करने वाले फेडवॉच डेटा के मुताबिक इंटरेस्ट रेट ट्रेडर्स अब दिसंबर में होने वाली US फेडरल रिज़र्व की मीटिंग में रेट कट की 87 फीसदी संभावना देख रहे हैं।

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने 4 दिसंबर को शाम 6:30 बजे के रेट सेशन में 999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1,27,845 रुपये बताई थी।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमतें?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें