Get App

Share Markets: शेयर बाजार में 4 दिन बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹5,000 करोड़ कमाए

Share Market Today: लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद आज 4 दिसंबर को भारतीय शेयरों में तेजी लौटी। बीएसई सेंसेक्स 158.51 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 85,265.32 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.75 अंक या 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 26,033.75 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl News
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 16:21
Share Markets: शेयर बाजार में 4 दिन बाद लौटी तेजी, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा, निवेशकों ने ₹5,000 करोड़ कमाए

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में आज भी गिरावट जारी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी बैंक भी 60 अंक टूटकर 59,289 के स्तर पर बंद हुआ।

भारतीय रुपये में कमजोरी से आईटी कंपनियों के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे के चलते डिफेंस कंपनियों के शेयर भी फोकस में रहे। ऑटो, रियल्टी और टेलीकॉम शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इंडस्ट्रियल शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹5,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 469.72 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 469.67 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टीसीएस (TCS) के शेयरों में 1.54 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर 0.83 फीसदी से लेकर 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 12 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, इटरनल (Eternal), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), टाइटन (Titan) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में 0.35 फीसदी से लेकर 0.69 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,302 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,302 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,802 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,317 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 183 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 80 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 261 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें