Get App

जल्द खत्म हो सकता है बाजार में बना डर का माहौल, दिसंबर की दूसरे हिस्से में दिख सकती है सैंटा रैली

नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि रुपये में दबाव कैपिटल मार्केट के लिए शॉर्ट टर्म में निगेटिव है। रुपये में अगर गिरावट लगातार बनी रहती है तो यह जरुर चिंता की बात होगी। लेकिन मेरा मानना है कि रुपया जल्द स्थिर होता नजर आएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:17 PM
जल्द खत्म हो सकता है बाजार में बना डर का माहौल, दिसंबर की दूसरे हिस्से में दिख सकती है सैंटा रैली
नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि स्मॉलकैप में लो वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिल रही है । लेकिन ब्रॉडर मार्केट में जो इंडिकेटर्स नजर आ रहे है वह काफी अच्छे है।

Market Outlook: रुपये में दबाव और बाजार की आगे की चाल पर  बात करते हुए AXIS SECURITIES के CIO नवीन कुलकर्णी ने कहा रुपये में गिरावट इकोनॉमी के लिए चिंता की बात नहीं है, क्योंकि रुपये में गिरावट से एक्सपोर्ट मार्केट काफी अट्रेक्टिव हो जाते है। रुपये में दबाव केवल प्राइस सेलिंग के कारण बनी है। FPI की बिकवाली ने इसपर दबाव बनाया है।  ट्रेड डील पर जब तक सफाई नहीं आती तब तक इसमें दबाव बना रह सकता है। नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि रुपये में दबाव कैपिटल मार्केट के लिए शॉर्ट टर्म में निगेटिव है। रुपये में अगर गिरावट लगातार बनी रहती है तो यह जरुर चिंता की बात होगी। लेकिन मेरा मानना है कि रुपया जल्द स्थिर होता नजर आएगा।

नवीन कुलकर्णी ने आगे कहा कि स्मॉलकैप में लो वॉल्यूम में गिरावट देखने को मिल रही है । लेकिन ब्रॉडर मार्केट में जो इंडिकेटर्स नजर आ रहे है वह काफी अच्छे है। चाहे वो ऑटो के नंबर्स हो या क्वाटर्ली अर्निंग। इसके अलावा दूसरी छमाही भी काफी अच्छी लग रही है।

मेरा मानना है कि बाजार में मौजूदा बना डर का माहौल जल्द खत्म होगा और दिसंबर के दूसरे हिस्से में बाजार सैंटा रैली दिखाएगा।

25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें