Copper Price Record Hike: 2025 में अब तक कीमतों में आया 34% का उछाल, एक्सपर्ट आगे भी तेजी की जता रहे उम्मीद

Copper Price Record Hike: कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही। LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर का भाव पहुंचा। कॉपर रिकॉर्ड $11543 तक पहुंचा। 2025 में अब तक कॉपर के दाम 34% चढ़ चुके हैं

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही। LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर का भाव पहुंचा।

Copper Price Record Hike: कॉपर की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही। LME पर रिकॉर्ड ऊंचाई पर कॉपर का भाव पहुंचा। कॉपर रिकॉर्ड $11543 तक पहुंचा। 2025 में अब तक कॉपर के दाम 34% चढ़ चुके हैं। सप्लाई में गिरावट से कीमतों को सपोर्ट मिला।

चिली में कॉपर के उत्पादन में गिरावट देखने को मिला। इंडोनेशिया से लेकर चिली और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो तक कई बिना प्लान के माइनिंग में रुकावटों के बाद इस साल पूरे कॉपर मार्केट में सप्लाई की दिक्कतें हावी रहीं। चीन की स्मेल्टिंग घटाने से भी तेजी आई। बाजार को फेड के फैसले का इंतजार है।

इन्वेस्टर्स इस हफ़्ते आने वाले US डेटा का भी इंतज़ार कर रहे हैं, जिसमें प्राइवेट सेक्टर में रोज़गार, इंपोर्ट की कीमतें और इंडस्ट्रियल आउटपुट पर रिपोर्ट शामिल हैं।


इंटरनेशनल मार्केट में कॉपर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में इसमें 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि 1 महीने में यह 7 फीसदी उछला है। वहीं जनवरी 2025 से अब तक कॉपर में 34 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं 1 साल में कॉपर 29 फीसदी चढ़ा है।

2026 में ये मेटल्स करेंगे आउटपरफॉर्म

आनंद राठी के पार्थिव झोंसा ने कहा कि इवेंट्री की परेशानियों से कॉपर के दाम बढ़े है। माइनिंग में रुकावट के कारण कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। नई माइन आने में 3-4 साल का समय लगेगा। कॉपर ग्रेड में भी कमी के कारण भी कीमतें चढ़ी है। दुनिया भर में कॉपर की सप्लाई घट रही है। उन्होंने आगे कहा कि 6-8 महीनों तक कॉपर के दाम कम नहीं होने वाले हैं।

2026 के लिहाज से बेस मेटल में कॉपर अच्छा परफॉर्म करता नजर आएगा। इसके बाद एल्यूमीनियम में तेजी संभव है। एल्यूमीनियम का डिमांड काफी अच्छा है। आनेवाले दिनों में इसके दाम बढ़ सकते है। वहीं 2026 में जिंक भी आउटपरफ़ॉर्म करते नजर आएंगे।

Crude Oil:कच्चे तेल की कीमतों में तेजी जारी, यूक्रेन के रूसी तेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले और शांति वार्ता रुकने से मिला सपोर्ट

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।