Gold price : 4 दिसंबर को सुबह 6:23 बजे तक स्पॉट गोल्ड का दाम 4,213 डॉलर प्रति औंस के आसपास दिख रहा था। कल के 4,169 डॉलर के निचले लेवल से इसमें 1.18 फीसदी की रिकवरी देखने को मिली है। US फेडरल रिजर्व पॉलिसी मीटिंग में रेट में एक और कटौती की उम्मीद से गोल्ड को सपोर्ट मिल रहा है। भारत में दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स कल 1,30,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मजबूती के साथ बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 0.46 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ था। सोना 17 अक्टूबर के बाद अपने सबसे ऊंचे लेवल के करीब पहुंच गया है। 17 अक्टूबर को सोना 1,32,294 रुपये से थोड़ा ऊपर पहुंच गया था।
आशिका ग्रुप के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल गुप्ता का कहना है कि MCX गोल्ड में लगातार मजबूत खरीदारी हो रही है। ग्लोबल सेफ-हेवन डिमांड बढ़ रही है। सोने को FOMC रेट कट की उम्मीद, कमजोर रुपये और सेंट्रल बैंक की खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही इसकी इंफ्लेशन-हेज अपील और मजबूत हो रही है।"
3 दिसंबर को पब्लिश हुई ऑगमोंट बुलियन रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने ने फिर से तेजी शुरू कर दी है। इसका अगला टारगेट 4,300 डॉलर (Rs 1,32,000 रुपए) और 4,345 डॉलर (1,33,500 रुपए) है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 4,200 डॉलर (1,29,000 रुपए) पर मजबूत सपोर्ट है।
इस हफ्ते कैसी रह सकती है सोने की चाल
LKP सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी के VP रिसर्च एनालिस्ट, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि भारत-US ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता और बुलियन और मेटल की रिकॉर्ड तेजी के बीच रुपये में गिरावट के चलते MCX पर सोने में तेजी देखने को मिली। कॉमेक्स गोल्ड 4,228 डॉलर और 4,200 डॉलर के बीच एक टाइट इंट्राडे रेंज में ट्रेड करता नजर आया।
उन्होंने आगे कहा बाजार की नजर ADP नॉनफार्म पेरोल्स और कोर PCE प्राइस इंडेक्स पर बनी हुई है। ये इस हफ्ते गोल्ड के लिए बड़े ट्रिगर का काम करेंगे। रुपये की कमज़ोरी से MCX गोल्ड को और मजबूती मिल रही है। लेकिन इसका मौजूदा ज़ोन ओवरबॉट है। ऐसे में गोल्ड के 1,27,000 रुपये के सपोर्ट की ओर गिरने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
आशिका ग्रुप के राहुल गुप्ता मानना है कि जब तक गोल्ड अपने अहम शॉर्ट टर्म सपोर्ट 1,28,200 रुपए से ऊपर टिका रहेगा तब तक इसमें 1,33,000 रुपए की तरफ़ ऊपर जाने की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, 1,27,000 रुपए से नीचे जाने पर इसमें 1,24,500 रुपए का निचला स्तर देखने को मिल सकता है।
आज कमोडिटी में कहां होगी कमाई
कमोडिटी में कमाई वाले कॉल के लिए आज हमारे साथ हैं SMC Global Securities की वंदना भारती। उनको आज गोल्ड और क्रूड में कमाई के मौके दिख रहे हैं। वंदना भारती की सलाह है कि MCX GOLD में 130000 के आसपास खरीदारी करें। 129200 रुपए पर स्टॉपलॉस लगाएं। 132500 रुपए का टारगेट सेट करें।
वंदना भारती की अगली पसंद क्रूड है। उनकी राय है कि CRUDE OIL में 5340 रुपए के आसपास खरीदारी करें। 5310 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 5400 रुपए पर टारगेट सेट करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।