Get App

Paush Month 2025: इस माह की खास तिथियों पर पितरों के श्राद्ध से दूर होता है पितृ दोष, जानें क्यों कहते हैं इसे छोटा पितृ पक्ष?

Paush Month 2025: 5 दिसंबर से पौष का पवित्र महीना शुरू हो जाएगा। इस माह में पितरों की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस माह की खास तिथियों पर पितरों की पूजा करने से पितृ दोष दूर होता है। जानें क्यों कहते हैं इसे छोटा पितृ पक्ष?

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 4:57 PM
Paush Month 2025: इस माह की खास तिथियों पर पितरों के श्राद्ध से दूर होता है पितृ दोष, जानें क्यों कहते हैं इसे छोटा पितृ पक्ष?
सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही मांगलिक कार्यों पर कुछ समय के लिए रोक लग जाएगी।

Paush Month 2025: हिंदू कैलेंडर में मार्गशीर्ष माह के बाद अगला महीना पौष का होता है। इस माह में पूजा-पाठ का विशेष महत्व बताया गया है। इस माह में भगवान सूर्य की पूजा के साथ ही पितरों की पूजा का भी विधान है। माना जाता है कि इस माह में पितरों का श्राद्ध और पिंडदान करने से उन्हें बैकुंठ में स्थान मिलता है। पौराणिक धार्मिक शास्त्रों में पौष माह को छोटा पितृ पक्ष भी कहा गया है। इस माह में पितरों के लिए किया गया श्राद्ध कर्म, दान, तर्पण जातक को तमाम कष्टों से मुक्ति दिलाता है। इस माह में पितरों के निमित्त कुछ उपाय करने से पितृ दोष की शांति होती है और जातक के जीवन में खुशहाली आती है। इस माह की कुछ खास तिथियों पर पितरों की पूजा करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आइए जानें इसके बारे में

इन तिथियों पर करें पितरों की पूजा

पौष माह में संक्रांति, अमावस्या, पूर्णिमा के दिन विशेषतौर पर पितरों की पूजा करने का विधान है। इससे पितर प्रसन्न होते हैं।

सूर्योपासना का महत्व

पौष मास में भगवान सूर्य की भी पूजा विशेष रूप से की जाती है। इसी माह से खरमास की शुरुआत होती है और मांगलिक कार्य एक माह के लिए रुक जाते हैं। सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने के साथ ही मांगलिक कार्यों पर कुछ समय के लिए रोक लग जाएगी। ज्योतिषियों के अनुसार इस माह को लेकर मान्यता है कि यदि इस माह में पितरों का पिंडदान किया जाए तो उन्हें वैकुंठ की प्राप्ति होती है। जो व्यक्ति इस माह में भगवान सूर्य को अर्घ्य देता है उसे बल, बुद्धि, विद्या, यश और धन की प्राप्ति होती है।

पौष माह पितरों के उपाय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें