Get App

Credit Card: क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए यहां करें क्लिक? क्या आया ऐसा SMS, रहें अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारी रोजाना के खर्चों को मैनेज करना आसान बना देता है। चाहे मोबाइल खरीदना हो, टिकट बुक करनी हो या EMI पर कुछ लेना हो। क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने का आसान तरीका बन गया है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 6:36 PM
Credit Card: क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के लिए यहां करें क्लिक? क्या आया ऐसा SMS, रहें अलर्ट, वरना खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारी रोजाना के खर्चों को मैनेज करना आसान बना देता है।

Credit Card: क्रेडिट कार्ड हमारी रोजाना के खर्चों को मैनेज करना आसान बना देता है। चाहे मोबाइल खरीदना हो, टिकट बुक करनी हो या EMI पर कुछ लेना हो। क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने का आसान तरीका बन गया है। लेकिन इसी सुविधा का फायदा उठाकर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। बैंक कर्मचारी बनकर वह कार्ड की डिटेल्स पूछते हैं और देखते ही देखते पूरा अकाउंट साफ हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप सचेत रहें, क्योंकि ठग इतने भरोसेमंद तरीके से में बात करते हैं कि कई समझदार लोग भी उनके जाल में फंस जाते हैं।

1. कार्ड की डिटेल्स किसी से भी शेयर न करें

सबसे पहला और सबसे जरूरी नियम है कि अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स किसी को न दें। बैंक कभी भी फोन पर आपका कार्ड नंबर, CVV, OTP, PIN या एक्सपायरी डेट नहीं पूछते। अगर कोई ये चीजें पूछ रहा है, तो समझ जाइए कि वो फ्रॉड है।

2. ऐसे कॉल पर रहें अलर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें