Get App

Delhi News: चांदनी चौक और लाल किले की सफाई शुरू, UNESCO के कल्चरल हेरिटेज सेशन से पहले एक्शन में दिल्ली सरकार

UNESCO in India: भारत 8 से 13 दिसंबर तक लाल किले में UNESCO की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी फॉर द सेफगार्डिंग ऑफ द इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज के 20वें सेशन को होस्ट करेगा। इसमें दुनिया के 180 से अधिक देशों के 1,000 से ज्यादा डेलीगेट्स के शामिल होने की उम्मीद है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 04, 2025 पर 5:43 PM
Delhi News: चांदनी चौक और लाल किले की सफाई शुरू, UNESCO के कल्चरल हेरिटेज सेशन से पहले एक्शन में दिल्ली सरकार
UNESCO in India: इवेंट के लिए केंद्रीय कल्चर मिनिस्ट्री के साथ सीएम रेखा गुप्ता ने कोऑर्डिनेशन पर चर्चा की

UNESCO in India: दिल्ली सरकार ने 8 दिसंबर को शुरू होने वाले यूनाइटेड नेशंस एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (UNESCO) के कल्चरल हेरिटेज सेशन से पहले चांदनी चौक, लाल किला और उनके आस-पास के इलाकों में एक बड़ा सफाई अभियान शुरू की है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यह कदम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर उठाया गया है। उन्होंने बुधवार को शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (SRDC), पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) और दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (MCD) के साथ तैयारियों का रिव्यू किया।

आने वाले इवेंट के लिए केंद्रीय कल्चर मिनिस्ट्री के साथ कोऑर्डिनेशन पर भी चर्चा हुई। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'यह पूरा कैंपेन एक कॉन्फ्रेंस तक सीमित नहीं है। इसका बड़ा लक्ष्य पुरानी दिल्ली को हमेशा के लिए साफ, ज्यादा सुंदर और बेहतर तरीके से ऑर्गनाइज्ड बनाना है। सरकार का सपना है कि चांदनी चौक अपनी ऐतिहासिक खूबसूरती बनाए रखे और मॉडर्न सुविधाओं से लैस हो। आने वाले सालों में घरेलू और विदेशी टूरिस्ट के लिए एक बड़ा अट्रैक्शन बना रहे।"

अधिकारियों ने कहा कि CM चाहती हैं कि UNESCO के प्रतिनिधि सिर्फ फॉर्मल मीटिंग तक ही सीमित न रहें। बल्कि पुरानी दिल्ली की मुश्किल गलियों में घूमें, लोकल खाने का मजा लें और ऐतिहासिक शहर का अनुभव करें। भारत 8 से 13 दिसंबर तक लाल किले में UNESCO की इंटरगवर्नमेंटल कमिटी फॉरसेफगार्डिंग ऑफ द इनटैंजिबल कल्चरल हेरिटेज के 20वें सेशन को होस्ट करेगा। इसमें दुनिया के 180 से अधिक देशों के 1,000 से ज्यादा डेलीगेट्स के शामिल होने की उम्मीद है।

इस सेशन की तैयारी में जुटे एक अधिकारी ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' से कहा, "सड़कों और बाजारों की लगातार देखभाल पक्का करने के लिए बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं। पब्लिक टॉयलेट पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। उनकी मरम्मत को प्राथमिकता दी जा रही है। इलाके के एक टॉयलेट को महिलाओं के लिए एक खास पिंक फैसिलिटी में भी बदल दिया गया है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें