Get App

Mphasis Stock Price: बीते 6 महीनों में 16 फीसदी उछाल, क्या अभी निवेश करने पर होगी जोरदार कमाई?

एम्फैसिस को कई बड़ी डील मिली हैं। कंपनी मार्जिन बढ़ाने पर जोर दे रही है। कंपनी मुश्किल वक्त का मुकाबला पूरे भरोसे के साथ कर रही है। सितंबर तिमाही में वर्टिकल के लिहाज से टीएमटी (टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम) और इंश्योरेंस का ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2025 पर 7:13 PM
Mphasis Stock Price: बीते 6 महीनों में 16 फीसदी उछाल, क्या अभी निवेश करने पर होगी जोरदार कमाई?
एम्फैसिस को FY26 में ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले दोगुनी रहने का भरोसा है।

एम्फैसिस की ग्रोथ आगे दमदार रहने की उम्मीद है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती डिमांड, डेटा और एआई मॉडर्नाइजेशन का हाथ होगा। कंपनी को जेनएआई और एजेंटिक एआई से जुड़ी बड़ी डील मिली हैं। इससे कंपनी की नेक्स्ट-जेन कपैबिलिटी में क्लाइंट्स के मजबूत भरोसे का पता चलता है। कंपनी का शेयर बीते छह महीनों में करीब 16 फीसदी चढ़ा है।

टीएमटी और इंश्योरेंस वर्टिकल में सबसे ज्यादा ग्रोथ

Mphasis को कई बड़ी डील मिली हैं। कंपनी मार्जिन बढ़ाने पर जोर दे रही है। कंपनी मुश्किल वक्त का मुकाबला पूरे भरोसे के साथ कर रही है। सितंबर तिमाही में वर्टिकल के लिहाज से टीएमटी (टेक्नोलॉजी, मीडिया और टेलीकॉम) और इंश्योरेंस का ग्रोथ में सबसे ज्यादा योगदान रहा। लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सेगमेंट में कमजोरी जारी रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर ग्रोथ फ्लैट रही है। लेकिन ग्रोथ में स्टैबिलिटी के संकेत दिख रहे हैं।

ग्रोथ में अमेरिका का सबसे ज्यादा योगदान 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें