Get App

Scorpio N facelift features: Mahindra ला रही Scorpio N का प्रीमियम अवतार, मिलेंगे जबरदस्त और अपग्रेडेड फीचर, जानें कब होगी लॉन्च

Scorpio N facelift features: Mahindra इस समय अपने नए मॉडल्स को लेकर काफी चर्चा है। अब कंपनी एक बार फिर अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N को नए और दमदार अवतार में लाने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आए लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से साफ पता चलता है कि कंपनी इस SUV में कई बड़े अपडेट देने वाली है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:37 PM
Scorpio N facelift features: Mahindra ला रही Scorpio N का प्रीमियम अवतार, मिलेंगे जबरदस्त और अपग्रेडेड फीचर, जानें कब होगी लॉन्च
Scorpio N facelift features: Mahindra ला रही Scorpio N का प्रीमियम अवतार, मिलेंगे जबरदस्त और अपग्रेडेड फीचर, जानें कब होगी लॉन्च

Scorpio N facelift features: भारत की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra इस समय अपने नए मॉडल्स को लेकर काफी चर्चा है। अब कंपनी एक बार फिर अपनी पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो N को नए और दमदार अवतार में लाने की तैयारी में है। हाल ही में सामने आए लेटेस्ट स्पाई शॉट्स से साफ पता चलता है कि कंपनी इस SUV में कई बड़े कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट देने वाली है।

हालांकि, इस सेगमेंट में बढ़ते मांग को देखते हुए Mahindra 2026 की दूसरी छमाही में इसका अपडेटेड वर्जन बाजार में मार्केट में ला सकती है। नए डिजाइन, अपग्रेडेड फीचर्स और बेहतर रोड प्रेजेंस के साथ आने वाली यह SUV फिर से अपने सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या मिल सकता है।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

लीक हुई तस्वीरों के मुताबिक, नई Scorpio N Facelift के फ्रंट प्रोफाइल में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तस्वीर में अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी बदला हुआ दिख रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा इस मॉडल को बड़े 19-इंच अलॉय के साथ मार्केट में पेश कर सकती है, ताकि SUV का लुक ज्यादा दमदार दिखे। हालांकि, इन सभी बदलाव के बाद भी स्कॉर्पियो N का मूल बॉडी शेप और मजबूत लैडर-फ्रेम प्लेटफॉर्म पहले जैसा ही रहने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें