Get App

Putin India Visit: राहुल गांधी और खड़गे को नहीं...शशि थरूर को मिला राजकीय भोज का न्योता

Putin India Visit: तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में दी जा रही राजकीय भोज में न्योता दिया गया है। लेकिन कांग्रेस कांग्रेस ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भोज में नहीं बुलाया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 5:33 PM
Putin India Visit: राहुल गांधी और खड़गे को नहीं...शशि थरूर को मिला राजकीय भोज का न्योता
Putin India Visit: शशि थरूर को रूसी डिप्लोमेसी के साथ उनके लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव को देखते हुए बुलाया गया है (फाइल फोटो- PTI)

Putin India Visit: कांग्रेस ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में दी जा रही राजकीय भोज में नहीं बुलाया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बीच, तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर को डिनर का न्योता मिला है। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि थरूर को रूसी डिप्लोमेसी के साथ उनके लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव को देखते हुए बुलाया गया है।

भारत दौरे पर आए पुतिन शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उनके सम्मान में आयोजित राजकीय भोज में शामिल होंगे। रूसी नेता के शुक्रवार रात लगभग 9 बजे भारत से रवाना होने की संभावना है। राष्ट्रपति भवन में भारत आने वाले विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को औपचारिक डिनर देकर सम्मानित करने की पुरानी परंपरा है।

थरूर ने हाल ही में पाकिस्तान-स्पॉन्सर्ड आतंकवाद के खिलाफ भारत के स्टैंड और 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आतंकवाद के प्रति अपनी जीरो-टॉलरेंस पॉलिसी को हाईलाइट करने के लिए दुनिया की संबंधित राजधानियों में एक मल्टी-पार्टी डेलीगेशन को लीड किया था।

वह 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत का पक्ष रखने वाले सबसे मुखर लोगों में से एक थे। साथ ही पहलगाम हमले के बाद ग्लोबल स्टेज पर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के डिप्लोमैटिक हमले को भी सामने रखा थाकांग्रेस के सीनियर नेता ने कई मौकों पर पब्लिकली PM मोदी का सपोर्ट किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें