Putin India Visit: कांग्रेस ने शुक्रवार (5 दिसंबर) को दावा किया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आज शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में दी जा रही राजकीय भोज में नहीं बुलाया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बीच, तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर को डिनर का न्योता मिला है। सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि थरूर को रूसी डिप्लोमेसी के साथ उनके लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव को देखते हुए बुलाया गया है।
