Get App

मनाली-शिमला नहीं, दिसंबर के महीने में ट्राई करें ये हिल स्टेशन! नेचर लवर्स के लिए के लिए है खास

सर्दियों में देश के कई इलाके बर्फ से ढक जाते हैं और बेहद खूबसूरत दिखते हैं। लोग आमतौर पर मनाली और शिमला जैसे फेमस जगहों पर घूमने जाते हैं, लेकिन वहां काफी भीड़ होती है। मनाली और शिमला के अलावा भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Dec 05, 2025 पर 4:58 PM
मनाली-शिमला नहीं, दिसंबर के महीने में ट्राई करें ये हिल स्टेशन! नेचर लवर्स के लिए के लिए है खास
मनाली और शिमला के अलावा भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं (Photo: Canva)

सर्दियों के समय में देश के ज्यादातर हिस्से सफेद बर्फ की चादर ओढ़ लेते हैं। इन जगहों की खूबसूरती देखते ही बनती है। अक्सर ठंड के मौसम में लोग घूमने के लिए जाते हैं। वहीं ज्यातादर लोग मनाली और शिमला जैसी फेमस जगहों पर जाते हैं। ठंड के मौसम में इन जगहों की खूबसूरती देखने लायक होती है। लेकिन यहां पर काफी भीड़ होती है। मनाली और शिमला के अलावा भी आप इन जगहों पर घूम सकते हैं। यहां भी आपको शांत वातावरण, खूबसूरत सर्दियों के नजारे देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में

चोपता, उत्तराखंड

उत्तराखंड के चोपता को 'भारत का मिनी स्विट्जरलैंड' कहा जाता है। सर्दियों में यहां बर्फ से ढके खुले मैदान, शांत ट्रेकिंग रास्ते और तारों वाला खूबसूरत आसमान देखने को मिलता है। तुंगनाथ और चंद्रशिला जाने वाले ट्रेकर्स के लिए ये जगह बहुत अच्छी है, क्योंकि यहां भीड़ कम होती है और आप नेटर को फील कर सकते हैं।

तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें