Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं। हर किसी को लगता है कि दिसंबर में ट्रिप पर जाने का मतलब जेब खाली। लेकिन असलियत ये है कि थोड़ी चालाकी, थोड़ी प्लानिंग और कुछ सही ट्रेवल हैक्स आपके हॉलिडे बजट को आधा कर सकते हैं। अब मन में सवाल आया ना, कैसे? कब फ्लाइट बुक करनी चाहिए? कौन-से देश में आपका रुपया और ज्यादा चलता है? होटल सस्ते कैसे मिलेंगे? और क्रेडिट कार्ड से क्या-क्या फायदे उठाए जा सकते हैं?
