Get App

Travel Tips: ये 10 स्मार्ट टिप्स दिसंबर में घूमने को बना सकते हैं सस्ता, ट्रैवल बुकिंग में आएंगे काम

Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं। हर किसी को लगता है कि दिसंबर में ट्रिप पर जाने का मतलब जेब खाली। लेकिन असलियत ये है कि थोड़ी चालाकी, थोड़ी प्लानिंग और कुछ सही ट्रेवल हैक्स आपके हॉलिडे बजट को आधा कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:37 AM
Travel Tips: ये 10 स्मार्ट टिप्स दिसंबर में घूमने को बना सकते हैं सस्ता, ट्रैवल बुकिंग में आएंगे काम
Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं।

Travel Tips: साल का आखिरी महीना दिसंबर आते ही फ्लाइटें महंगी, होटल महंगे और ट्रेवल प्लान टेंशन देने लगते हैं। हर किसी को लगता है कि दिसंबर में ट्रिप पर जाने का मतलब जेब खाली। लेकिन असलियत ये है कि थोड़ी चालाकी, थोड़ी प्लानिंग और कुछ सही ट्रेवल हैक्स आपके हॉलिडे बजट को आधा कर सकते हैं। अब मन में सवाल आया ना, कैसे? कब फ्लाइट बुक करनी चाहिए? कौन-से देश में आपका रुपया और ज्यादा चलता है? होटल सस्ते कैसे मिलेंगे? और क्रेडिट कार्ड से क्या-क्या फायदे उठाए जा सकते हैं?

साल के आखिर में छुट्टियों का मौसम शुरू होते ही फ्लाइट और होटल की कीमतें आसमान छूने लगती हैं। क्रिसमस-न्यू ईयर का पीक सीजन होने की वजह से ज्यादातर लोग ट्रैवल प्लान तो बना लेते हैं, लेकिन भारी बजट देखकर पीछे हट जाते हैं। अच्छी बात यह है कि कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाकर आप साल के सबसे महंगे दिनों में भी हजारों रुपये बचा सकते हैं।

1. ट्रैवल की प्लानिंग जितनी जल्दी, सेविंग उतनी ज्यादा

साल के आखिर में ट्रैवल करना हो तो पहले से बुकिंग करना सबसे जरूरी कदम है। जल्दी टिकट लेने पर फ्लाइट सस्ती मिलती है। होटल ऑप्शंस भी ज्यादा होते हैं और आप क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स या ऑफर्स का फायदा उठा पाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें