Get App

RBI ने बताया ये 3 बैंक है भारत के सबसे सेफ बैंक, जानिये बैंकों की लिस्ट

RBI: अगर आप SBI, HDFC या ICICI Bank के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। RBI ने एक बार फिर कहा है कि इन तीनों बैंकों को सरकार और RBI डूबने नहीं देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 12:44 PM
RBI ने बताया ये 3 बैंक है भारत के सबसे सेफ बैंक, जानिये बैंकों की लिस्ट
RBI: अगर आप SBI, HDFC या ICICI Bank के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है।

RBI: अगर आप SBI, HDFC या ICICI Bank के ग्राहक हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। RBI ने एक बार फिर कहा है कि इन तीनों बैंकों को सरकार और RBI डूबने नहीं देंगे। यह तीनों बैंक इतने बड़े और जरूरी हैं कि अगर इनमें से कोई भी डगमगाए, तो देश की पूरी अर्थव्यवस्था हिल सकती है। इसलिए इन्हें बैंकिंग सिस्टम के VIP बैंक यानी Domestic Systemically Important Banks (D-SIBs) का दर्जा मिला है। यानी यह वो बैंक हैं जिन्हें RBI किसी भी हाल में गिरने नहीं देगा।

क्यों हैं ये बैंक खास?

RBI के नियम के मुताबिक इन बैंकों को दूसरे बैंकों की तुलना में ज्यादा पूंजी (capital) रखनी होती है। इसे Common Equity Tier 1 (CET1) कहते हैं, जो किसी भी मुश्किल समय में बैंक को सेफ रखता है। जितना बड़ा बैंक उतना ही ज्यादा CET1 उसे रखना पड़ता है।

RBI ने पहली बार 2014 में D-SIB का कांसेप्ट लाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें