RBI policy meet : मॉनटेरी पॉलिसी पर RBI MPC की तीन दिवसीय बैठक जारी है। शुक्रवार को ब्याज दरों पर फैसला आएगा। MPC की ये बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब GDP के नंबर्स शानदार रहे हैं। साथ ही, अक्टूबर में रिटेल महंगाई रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। अब सवाल ये है कि क्या इस माहौल में RBI दरें घटाएगा या फिर यथास्थिति (STATUS QUO) बरकरार रखेगा। वहीं, रुपए में जिस तरह की रिकॉर्ड गिरावट है,उस पर भी RBI के आउटलुक पर बाजार की नजर रहेगी। RBI की पॉलिसी बैठक में क्या-क्या फैसले हो सकते हैं, इस खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज़-MPC की खास बैठक हुई। इसमें शामिल हुए DSP फाइनेंस के VC & CEO जयेश मेहता, EMKAY GLOBAL की चीफ इकोनॉमिस्ट माधवी अरोड़ा और बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस।
