Get App

India PMI Data : सर्विस इंडस्ट्री की गतिविधि में आई तेजी, नवंबर में Services PMI बढ़कर 59.8 पर रही

India PMI Data : मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में नरमी और बड़े ग्रोथ इंडिकेटर्स के दूसरी छमाही में धीमी ग्रोथ की ओर इशारा करने के बावजूद यह सेक्टर मज़बूत बना हुआ है। नवंबर में Services PMI बढ़कर 59.8 पर रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 11:36 AM
India PMI Data : सर्विस इंडस्ट्री की गतिविधि में आई तेजी, नवंबर में Services PMI बढ़कर 59.8 पर रही
India PMI Data : नवंबर में सर्विस सेक्टर का परफॉर्मेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से बिल्कुल अलग है। नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी नौ महीने के सबसे निचले स्तर 56.6 पर आ गई है

Services activity data for November : 3 दिसंबर को जारी प्राइवेट सेक्टर के सर्वे के मुताबिक भारत के सर्विस सेक्टर ने नवंबर में भी मज़बूती दिखाई है। इस सेक्टर की एक्टिविटी अक्टूबर के 58.9 से बढ़कर 59.8 हो गई है। सर्विस सेक्टर में यह उछाल लगातार दो महीनों की नरमी के बाद आया है। हालांकि, HSBC सर्विसेज परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) लगातार दूसरे महीने 60 से नीचे बना हुआ है। जून और सितंबर के बीच,इंडेक्स का एवरेज 61.3 के मजबूत स्तर पर रहा है।

नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी नौ महीने के सबसे निचले स्तर पर रही

नवंबर में सर्विस सेक्टर का परफॉर्मेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से बिल्कुल अलग है। नवंबर में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी नौ महीने के सबसे निचले स्तर 56.6 पर आ गई है। इस पर घरेलू डिमांड में नरमी और इस साल की शुरुआत में घोषित US टैरिफ का असर देखने को मिला है। दोनों सेक्टर के बीच का अंतर यह दिखाता है कि इकॉनमिक ड्राइवर धीरे-धीरे रीबैलेंस हो रहे हैं, जिसमें फैक्ट्री आउटपुट में कमी आने के बावजूद सर्विस सेक्टर की एक्टिविटी ओवरऑल इकोनॉमी को सपोर्ट कर रही है। भारत के ब्रॉडर मैक्रो इंडीकेटर भी इसी तरह के पैटर्न की ओर इशारा कर रहे हैं।

पहली छमाही में GDP में 8 फीसदी की शानदार ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें