Get App

RPP Infra Shares: मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 8% उछले, एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर

RPP Infra Projects Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बुधवार 3 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक ने शुरुआती कारोबार में 8% की छलांग लगाते हुए ₹115.60 का स्तर छुआ। यह तेजी कंपनी को नए ऑर्डर की मिलने की खबर के बाद आई। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद बताया कि उसे तमिलनाडु में एक 26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 2:49 PM
RPP Infra Shares: मल्टीबैगर स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 8% उछले, एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर
RPP Infra Projects Shares: कंपनी के पास 43 प्रोजेक्ट्स के ऑर्डर हैं, जिनकी कुल वैल्यू करीब 3,874 करोड़ रुपये है

RPP Infra Projects Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बुधवार 3 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक ने शुरुआती कारोबार में 8% की छलांग लगाते हुए ₹115.60 का स्तर छुआ। यह तेजी कंपनी को नए ऑर्डर की मिलने की खबर के बाद आई। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद बताया कि उसे तिरुवन्नामलाई सर्कल (तमिलनाडु) के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (हाईवेज) कंस्ट्रक्शन एंड मेंटीनेंस विभाग से 26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

यह कॉन्ट्रैक्ट होगेनक्कल-पेन्नागरम-धर्मपुरी-थिरुपथुर रोड (SH-60) को दो लेन से चार लेन तक चौड़ा करने के लिए है, जिसे 12 महीने में पूरा किया जाना है। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऑर्डर देने वाली संस्था में कंपनी के प्रमोटर या प्रमोटर ग्रुप का कोई हित नहीं है। साथ ही यह ऑर्डर किसी भी तरह से रिलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन की कैटेगरी में नहीं आता।

एक हफ्ते में दूसरा बड़ा ऑर्डर

यह RPP Infra का एक हफ्ते में मिली दूसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। पिछले सप्ताह कंपनी को ₹69.36 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला था, जो थिरुमाझिसाई-उथुकोट्टई रोड (SH-50) को दो लेन से चार लेन में बदलने के लिए है। इसके पहले सितंबर में कंपनी ने ₹134.21 करोड़ का ऑर्डर महाराष्ट्र स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MSIDC) से हासिल किया था, जो रायगढ़ जिले में सड़क सुधार कार्य से जुड़ा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें