RPP Infra Projects Shares: कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयरों में बुधवार 3 दिसंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कंपनी के स्टॉक ने शुरुआती कारोबार में 8% की छलांग लगाते हुए ₹115.60 का स्तर छुआ। यह तेजी कंपनी को नए ऑर्डर की मिलने की खबर के बाद आई। RPP इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को शेयर मार्केट का कारोबार खत्म होने के बाद बताया कि उसे तिरुवन्नामलाई सर्कल (तमिलनाडु) के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (हाईवेज) कंस्ट्रक्शन एंड मेंटीनेंस विभाग से 26 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
