Jharkhand Politics: पिछले कुछ दिनों से झारखंड की सत्ता में बड़े बदलाव की खबरों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लीडरशिप वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक अजीबोगरीब पोस्ट कर सियासी हलचल और बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, JMM राज्य में अपने सबसे बड़े दुश्मन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ अलायंस करने पर विचार कर रही है। रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया कि CM हेमंत सोरेन और उनकी MLA पत्नी कल्पना सोरेन हाल ही में दिल्ली गए थे। इस बारे में BJP के एक टॉप लीडर से बातचीत की थी।
