रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके आने से एक बड़े अंग्रेजी अखबार में तीन पश्चिमी देशों के राजदूतों का एक लेख छपा, जिसमें उन्होंने पुतिन की आलोचना की, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया है। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने 1 दिसंबर को टाइम्स ऑफ इंडिया में फिलिप एकरमैन, थिएरी मथौ और लिंडी कैमरून के लिखे गए इस लेख पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एकरमैन और मथौ जर्मन और फ्रांसीसी राजदूत हैं, जबकि कैमरन ब्रिटिश उच्चायुक्त हैं।
