नोएडा पुलिस ने खुलासा किया है कि 11 साल के एक बच्चे को फिरौती के लिए अगवा करने की एक खौफनाक साजिश एक निर्दोष कैब ड्राइवर की नृशंस हत्या में तब्दील हो गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कथित तौर पर अपहरण के लिए उसकी गाड़ी चुराने के लिए ड्राइवर की हत्या कर दी थी, लेकिन जानलेवा मुठभेड़ के बाद उन्होंने अपनी योजना छोड़ दी। आरोपियों की पहचान दिल्ली के रहने वाले 27 साल के गोविंद कुमार और बदायूं निवासी 21 साल के सनी उर्फ छोटू के रूप में हुई है। दोनों नोएडा के सेक्टर 49 में किराए के मकान में रह रहे थे।
