Babri Masjid Row: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू सरकारी पैसों से अयोध्या में बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे। लेकिन सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनकी योजना सफल नहीं होने दी। सिंह ने यह भी दावा किया कि नेहरू ने सुझाव दिया था कि पटेल की मृत्यु के बाद उनके स्मारक के निर्माण के लिए आम लोगों द्वारा एकत्रित धन का उपयोग कुओं और सड़कों के निर्माण के वास्ते किया जाना चाहिए।
